ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र चिरकिहिट गांव के धारा 376, 504,506 के आरोपी शंकर पासी पुत्र सतिराम के मुकदमा में हाजिर न होने पर पुलिस ने अदालत के हुक्म पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। इस अवसर पर डुगडुगी पिटवा कर पुलिस ने उसके घर व सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किया। इस मौके पर एस आई चौकी इंचार्ज लालगंज देवेन्द्र नाथ दुबे, सतेंद्र, विपिन, हेड कांस्टेबल नंदलाल उपस्थित रहे।