ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आज बरदह मंडल के सराय मोहन ग्राम में युवा मोर्चा प्रशांत राय के आवास पर बूथ संख्या 106 पर मन की बात का कार्यक्रम सुना गया जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि सावन का महीना बड़ा ही पवित्र होता है इस माह में समस्त भारतवासियों से उन्होंने अपील की की वृहद वृक्षारोपण जल शक्ति मिशन के तहत जल संचय और कांवरियों के लिए दिव्य दर्शन की सरकार की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इस अवसर पर प्रमुख रूप से लालगंज जिले के जिला मीडिया प्रभारी पंकज राय, मंडल अध्यक्ष बृजेश राय,
अरुण राय , संतोष राय अजय राय ,
सोनू राय ,राकेश चतुर्वेदी ,विजय नारायण उपाध्याय,
अश्वनी राय ,शिव प्रसाद राय,
मदन मोहन राय ,घनश्याम राय,
उदयी मिश्रा, कोमल राय ,विनोद राय
मान सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।