Breaking News
Home / BREAKING NEWS / मानसून रहेगा मेहरबान, 50 जिलों में होगी वर्षा, 28 जिलों में भारी बारिश

मानसून रहेगा मेहरबान, 50 जिलों में होगी वर्षा, 28 जिलों में भारी बारिश


लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा। वही रविवार तक पश्चिम यूपी और बुंदेलखंड से जुड़े लगभग 20 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। आज 28 जिलों में भारी बारिश तो 20 जिलों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिलसिला अब 10 अगस्त तक जारी रह सकता है। पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के जिलों में भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि राज्य के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है।

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ गहरा निम्न दबाव का क्षेत्र अब उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों पर आ चुका है। इसके उत्तरी मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है, जो कमजोर होकर निम्न दबाव में तब्दील हो सकता है। इससे बारिश ज्यादा हो सकती है, इसका मुख्य असर पश्चिमी और पूर्वी यूपी में देखने को मिल सकता है।

*इन जिलों में भारी बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट*

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़,मऊ वाराणसी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

आगरा, फिरोजाबाद, कौशांबी, बदायूं, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, कन्नौज, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया और संतकबीर नगर में मध्यम से हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है, तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वही

चित्रकूट, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले में तेज बारिश की संभावना है, इसके अलावा हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मैनपुरी और इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास इलाकों में तेज बारिश और कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सुल्तानपुर, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, बदायूं, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में भी मेघ गर्जन और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

About News AapTak

Check Also

आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न। 

🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!