रिर्पोट जितेन्द्र मौर्य
आजमगढ़ रौनापार थाना के ग्राम सभा पांडे का पूरा लखमी रोहुआर में हुई दिन दहाड़े शीला मौर्य की चाकू से गोदकर जघन्य निर्मम हत्या के मामले में मौर्य सम्राट फाउंडेशन आज़मगढ़ का प्रतिनिधि मण्डल मृतका शीला मौर्य के परिजनों से किया मुलाकात, इतना ही नहीं मौर्य सम्राट फाउंडेशन ने मौर्य पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भी पूरा भरोसा दिलाया है। मौर्य सम्राट फाउंडेशन अपनी तरफ से गरीब असहाय परिवार को (69500) उनहत्तर हज़ार पाँच सौ रुपये नकद देकर आर्थिक सहयोग भी किया है। पीड़ित परिवार से प्रतिनिधि मंडल की तरफ़ मिलने वाले लोगो में राजेंद्र मौर्य, पंकज कुमार मौर्य, इंजीनियर प्रशांत मौर्य, रणधीर मौर्य, अखिलेश मौर्य, राजेश मौर्य, सुरेन्द्र मौर्य, देवी प्रसाद मौर्य, लक्ष्मण मौर्य रमाकांत वर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।