ब्यूरो चीफ मिर्ज़ा तारिक बेग
लालगंज। विकासखंड लालगंज में उपभोक्ताओं द्वारा विभिन्न कंपनियां द्वारा चलाए जा रहे सिम कार्ड को सैकड़ो रुपए देकर रिचार्ज करवाया करवाया जा रहा है परंतु कंपनियों की स्थिति यह है कि रिचार्ज होने के बाद भी नेटवर्क गायब रहता है।विकासखंड के बैरीडीह कटौली दौना कस्बा लालगंज खनियरा ब्यवहरा हरनीडेरा आदि दर्जनों गांव में जिओ सिम कार्ड के नेटवर्क की समस्या बनी हुई है स्थानीय उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि सैकड़ो रुपए लगाकर मोबाइल रिचार्ज करवाया जाता है परंतु जिओ का नेटवर्क गायब रहता है बिजली आने पर थोड़ी बहुत नेटवर्क चलती है और बिजली चली जाने के बाद नेटवर्क पूरी तरह से धराशाई हो जाता है इसी प्रकार अन्य कंपनियों के भी नेटवर्क अकसर गायब ही रहते हैं स्थानीय निवासी मोहम्मद तारिक गालिब अंसार रिजवान कन्हैया प्रजापति अशोक चौहान अर्जुन सरोज सोनू सरोज रिजवान लियाकत शमशेर सिंह दीनानाथ आदि ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द जियो सहित अन्य नेटवर्क दुरुस्त करने की मांग की है।