रिपोर्ट विजय यादव
दीदारगंज-आज़मगढ़ स्थानीय थाना क्षेत्र के दीदारगंज -सरायमीर रोड के किशुनीपुर गांव के पास बुधवार को दोपहर 1बजे दो मोटरसाइकिलों का आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवकों में विवेक राजभर पुत्र गौतम राजभर निवासी पुष्पनगर एवं साहिल पुत्र राकेश निवासी जैगहां थे। मौके पर उपस्थित ग्रामीणो ने एम्बुलेन्स 108 को बुला कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है।