आजमगढ़ 05 अप्रैल– लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त तहसीलों/विकास खण्डों में (स्वीप) मतदाता जागरूकता, रैली, चौपाल के कार्यक्रम समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं। ऐसे पोलिंग स्टेशन जहां पर पिछले निर्वाचन में वोटिंग 50 प्रतिशत से कम रहा है, वहां पर विशेष फोकस करते हुए लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में दिनांक 25 मई 2024 को पड़ने वाले निर्वाचन में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज के अन्तर्गत बूथ संख्या 350, 351, 352, 353 में संबंधित अधिकारियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं सबसे कम मतदाता के दृष्टिगत चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। लोकसभा क्षेत्र 68-लालगंज/343 अतरौलिया विधान सभा के बूथ संख्या 273 क.प्रा.पा. भरौली टोडर में विधानसभा/लोकसभा में पूर्व में हुए सबसे कम मतदान के दृष्टिगत चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। मतदाताओं को बूथ पर ससमय पहुंच कर मतदान करने हेतु 10 व्यक्तियों की बुलावा टोली तैयार की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान तिथि 25 मई 2024 के दिन घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु बूथ पर भेजेंगे। पिछले विधानसभा/लोकसभा चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले 20 बूथों का चयन किया गया है। उक्त बूथों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चुनावी चौपाल लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। बूथ संख्या 273 पर कुल मतदाता 1279 है, जिसमें पुरुष 680, महिला 599 हैं।
तहसील निजामाबाद में उप जिलाधिकारी निजामाबाद के नेतृत्व में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के दृष्टिगत बाइक रैली निकाली गयी एवं मानव श्रृंखला बनायी गयी एवं 25 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस रैली में तहसीलदार, समस्त लेखपाल, अमीर, वकील एवं अन्य कर्मचारी शामिल हुए। इसी के साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत वाल पेन्टिंग के माध्यम से भी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया। 345-विधान सभा सगड़ी क्षेत्र के बूथ संख्या 1 व 2 पर मतदान प्रतिशत कम रहता है, वहां चौपाल लगाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की गयी। 345-विधान सभा सगड़ी क्षेत्र के बूथ संख्या 21 व 22 चांदपट्टी पर चौपाल लगाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु चर्चा की गयी। इसी के साथ ही नगर पंचायत लालगंज में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी।