ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आजमगढ़ लालगंज लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन 2024 को देखते हुए अलग अलग जगहों पर आज उड़न दस्ता टीम ने सभी वाहनों का चलाया चेकिंग अभियान जिसमें बाइक और कार की डिग्गी और गाड़ी का झंडा चेक की गई निर्वाचन आयोग का सख्त आदेश है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कोई भी पार्टी का झंडा या पोस्टर लगा हो तो तुरंत हटाया जाए अगर चुनाव प्रक्रिया कोई भी पार्टी पैसा, शराब, अन्य वोटरों को प्रलोभन देने वाली वस्तुओं का प्रयोग करता है तो कार्यवाही की जाय प्रलोभन की कोई भी वस्तु मिलेगी तो सख्त करवाई का आदेश है आज SST टीम के जोनल मजिस्ट्रेट ताहिर हुसैन ने मिडिया से बताया कि केराकत रोड़ डोमनपुर चेक पोस्ट पर लगभग 85 सभी आने जाने वाले वाहनों को चेक किया गया उन्होने बताया कार और बाइक की चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान चुनाव के दृष्टिगत आगे भी जारी रहेगा जांच करने वाली टीम में एस एस टी सिकंड टीम के जोनल प्रभारी ताहिर हुसैन, उप निरीक्षक लाल बहादुर लाल बहादुर प्रसाद ,का सुदीप यादव,महिला कांस्टेबल प्रियंका गौड़,कमरा मैन देवनारायण आदि लोग मौजूद रहे।