आजमगढ़,लोक सभा लालगंज सुरक्षित के फूलपुर विधानसभा स्थित जगदीश गांव के जनसभा स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत।
सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी के लोग आज आएं है और कल जब यहां से चुनाव बाद जायेगे न तो आपको पहचानेगें भी नहीं । क्योकि वो तो बड़े लोग है। पिकनिक मनाने चले आए है। चुनाव बाद कोई इग्लैंड घुमेगा तो कोई कूल्लू मनाली तो कहीं कोई और जगह भागेगा। उससे आपको क्या लेना देना है। चुनाव में आ गए पिकनिक मनाने के लिए । उनको विकास से भी कुछ लेना देना नहीं है। क्योकि सपा की सरकार के समय में जितनी लूट खसोट करनी थी कर चुके। अब तो उसको निकालने की बारी आ रही है। इसलिए आजमगढ को एक बार घेराबंदी करने का प्रयास करेगें सब, लेकिन आप बचके रहना थोड़ा। अपने बीच के नीलम सोनकर को चुनाव जीताकर भेजिए।