ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आज दिनांक 11.11.2024 दिन सोमवार को समय 1.00 बजे पुलिस लाइन स्थित सभागार जनपद आज़मगढ़ में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद आजमगढ़ की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया
गया ।चर्चा के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर/ नोडल अधिकारी व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जनपद आजमगढ़ महोदय द्वारा बैठक मे उपस्थित व्यापारीगणों को सुझाव दिया गया कि सभी लोग अपनी दुकनों में अच्छे किस्म का कैमरा लगवाये तथा कैमरे का डीवीआर सुरक्षित जगह पर रखें एवं मोबाइल फोन से कनेक्ट रखें । किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी/बीट का0 व डायल 112 को सूचना अवश्य दे, जिससे किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना घटित न होने पाये तथा अपनी – अपनी दुकानों पर अपने सर्किल/थाना क्षेत्र से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण का सीयूजी नंम्बर, मोबाइल नम्बर, हेल्पलाइन नं0 चस्पा करें, जिससे आने जाने वालों लोगो को भी मदद मलेगा । उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा भी अपनी समस्याओं को बैठक में अवगत कराया गया जिसके त्वरित निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि 1.थाना कोतवाली क्षेत्र में बंदरो की संख्या अधिक हो जाने के कारण आने – जाने वाले लोगों को बंदरो के आतंक से बहुत समस्या हो रही है इन्हे शहर से पकड़ कर कही अन्यत्र छोड़ा जाय । 2. थाना कोतवाली क्षेत्र में दलालघाट में रोड तक दुकाने लगाकर अतिक्रण किया जा रहा है जिससे जाम की समस्या हो रही है उन्हे हटवाया जाय । 3. थाना क्षेत्र सिधारी में रेलवे स्टेशन पर आटो, ई- रिक्शा व ठेला काफी संख्या में लगा रहता है जिससे मार्ग अवरूध हो जाता है तथा जाम की स्थिति बनी रहती है । जिसके त्वरित निराकरण हेतु महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित व0उ0नि0 कोतवाली, उ0नि0 नीतिश सिंह थाना सिधारी, आर0आई हरिश्चन्द्र यादव नगर पालिका आजमगढ़, टीएसआई तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया ।उक्त बैठक में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी व उ0नि0 अभिषेक कुमार कुशवाहा थाना कोतवाली, उ0नि0 नीतीश सिंह थाना सिधारी व उनके समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु,बैंक मित्र,पेट्रोल पम्प मालिक,सर्राफा व्यापारी आदि मौजूद रहे ।