लालगंज (आजमगढ ) आजमगढ महाकुंभ प्रयाग राज मे मौनी अमावस्या के स्नान में मची भगदड़ को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर वाराणसी प्रयागराज जाने वाली सभी गाड़ियों को आजमगढ़ जिले के कंजहित बार्डर से किया गया वापस । केवल रेलवे टिकट व जहाज के टिकट की गाड़ियों को वाराणसी जाने के लिए छोड़ा गया । आजमगढ से वाराणसी रोड पर जिले के कजहित बाजार के पास जौनपुर आजमगढ बार्डर बरडीहा मोड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ हेमराज मीणा ने बुधवार की सुबह पहुंचकर शासन के आदेश पर सभी छोटे बड़े वाहनो को जो वाराणसी तथा प्रयाग राज जा रहे थे उनको रोक दिया जा रहा था । जिससे रोड पर दो किलोमिटर लम्बी लाइन लग गयी थी।वाहनो को वाराणसी जाने से रोका गया । केवल उन्ही वाहनो को वाराणस जाने दिया जा रहा था जिनका रेलवे का टिकट था या जहाज का टिकट था।वाराणसी जाने वाले वाहनों में आन्ध्रप्रदेश , झारखण्ड , उडिसा , मध्यप्रदेश , विहार , नेपाल , कोलकता आदि स्थानो के लोग थे। जो अयोध्या से दर्शन करके वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। देवगांव कोतवाल विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे यह कार्रवाई की जा रही थी।
