ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
लालगंज (आजमगढ़) स्थानीय नगर पंचायत के विद्युत उपकेंद्र 33/11केवी लालगंज पर बिजनेस प्लान 2023-24 योजना के अंतर्गत 10 एमबीए पावर परिवर्तन के 33 केवी प्रोटेक्शन सिस्टम के सी. टी./पी. टी. बी.सी.बी. और पैनल को बदलने का कार्य शनिवार को होने के कारण विद्युत आपूर्ति शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी । यह जानकारी एस डी ओ लालगंज अम्बर यादव ने दी ।