ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना* द्वारा चलाये जा रहे लावारिस वाहनो के निस्तारण आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 19.02.25 को थाना स्थानीय पर लावारिस में दाखिल वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया की कार्यवाही की गयी जिसमे नायब तहसीलदार श्री हरिशंकर दूबे तहसील मार्टिनगंज जनपद आजमगढ़ , थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ,निरीक्षक अपराध हीरामणि यादव बरदह उपस्थित रहे। थाना स्थानीय पर मे जब्त/लावारिश वाहनों की नीलामी की गयी जिसमे कुल 32 दोपहिया वाहनो का आर0टी0ओ0 द्वारा 1,60,400/- रु0 निर्धारित किया गया था। जिसमें कुल 12 आवेदकगण द्वारा निलामी मे भाग लिया गया। कुल वाहनो की निलामी 2,96,400/- रु0 में हुई है। जिसमें खुली बोली मे अलग-अलग सर्वाधिक बोली अभिनव तिवारी द्वारा 104700 रुपये की बोली गयी ।
निलामी मे मौजूद अधिकारी कर्मचारीगण
1-तहसीलदार श्री हरिशंकर दूबे तहसील मार्टिनगंज जनपद आजमगढ़
2-थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार सिंह थाना बरदह जनपद आजमगढ़
3-निरीक्षक अपराध श्री हीरामणि यादव थाना बरदह जनपद आजमगढ़
4-हे0मो0 राजबहादुर खरवार थाना बरदह जनपद आजमगढ़
5-समस्त अधि0 कर्मचारीगण थाना बरदह जनपद आजमगढ़