आजमगढ़। बारिश के दौरान जिले में जगह-जगह पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। शहर क्षेत्र में शनिवार की सुबह बिजली की आस में लगे लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ा। शुक्रवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। मौसम में नरमी के चलते शुक्रवार की रात तो जैसे-तैसे कट गई लेकिन शनिवार की सुबह लोग पानी के लिए तरस गए। एक तरफ जहां जलजमाव के चलते लोग परेशान हैं, वहीं बिजली की आपूर्ति बाधित होने से तमाम लोग हैंडपंपों का सहारा लेते नजर आए। गांधी जयंती के अवसर पर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से नौकरीपेशा लोगों को कार्यालय जाने के लिए बगैर स्नान-ध्यान के घरों से बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ा। विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पूरे दिन विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में जुटे रहे लेकिन शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। ग्रामीण क्षेत्रों में तो शुक्रवार की रात से ही आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। अवकाश के दिन विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए, जिसके कारण युवा वर्ग में जिम्मेदार विभाग के प्रति आक्रोश नजर आया। यांत्रिक खराबी को दूर करने में जुटे विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस बाबत कुछ भी बताने से परहेज करते नजर आए।
Home / BREAKING NEWS / आजमगढ़: विद्युत व्यवस्था चरमराई बेहाल हुए लोग जिले में जगह-जगह पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह रही बाधित।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …