जिले के तिकुनिया क्षेत्र में सुबह से ही हजारों की संख्या में किसान काले झंडे लिए कृषि कानून का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे.लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिंसा और आगजनी हुई है. प्रदर्शन में कई किसान जख्मी हुए हैं. किसान संगठनों का कहना है कि उनके काफिले में शामिल गाड़ियां किसानों पर चढ़ा दी गई. किसानों का कहना है कि इसमें दो किसानों की मौत हो गई, जबकि आठ जख्मी हो गए. हालांकि, लखीमपुर खीरी प्रशासन की ओर से किसानों की मौत और जख्मी होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस घटना के बाद से इलाके में हिंसा शुरु हो गई और वाहनों में आग लगा दी गई. इलाके में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है.
किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे सड़क के किनारे खड़े किसानों पर मंत्री के काफिले की गाड़ियां द्वारा कुचले जाने पर 2 किसानों की मौत हो गई और 8 किसान गंभीर रूप से जख्मी है।इस घटना पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है, ‘कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. यूपी दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो यूपी में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे.’
कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है।
उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे। बताया जा रहा है कि रविवार को जिले में कई योजनाओं का शिलान्यास करने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को शिलान्यास के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के गांव तिकुनिया थाना क्षेत्र बनवीर पुर एक कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. तिकुनिया में सुबह से ही हजारों की संख्या में किसान काले झंडे लिए कृषि कानून का विरोध करने के लिए एकत्र हुए थे।