*आयुक्त व आईजी ने किया मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण*
बहराइच 04 अक्टूबर। नानपारा रोड, बहराइच स्थित चौपाल सागर में मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव व आई.जी. डॉ. राकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम हेतु पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, हेलीपैड, साफ-सफाई, मंच पण्डाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।