समाजवादी पार्टी के युवा संगठन छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष व मेंहनगर ब्लॉक के भोर्रमपुर से बीडीसी चंदन यादव ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी के पुत्र पर चुनावी रंजिश में धमकी देने का आरोप लगा कर एसपी से न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है। मामला ब्लॉक प्रमुख चुनाव से संबंधित है। पीड़ित ने बताया कि एसपी ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। पीड़ित का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव में उससे पूर्व प्रमुख की समर्थित महिला एससी प्रत्याशी को वोट देने को कहा गया था। लेकिन उसने मना कर दिया था। इसके बाद भी पूर्व प्रमुख के लोग उसके घर पर एक लाख बीस हजार रु कैश दे कर चले गए। जब पीड़ित को इसकी जानकारी मिली तो उसने सभी रुपए जिसने कैश दिए उसी को घर जाकर सौंप दिया। चुनाव में पूर्व प्रमुख की समर्थित प्रत्याशी जीत गई तो इनके पौ बारह हो गए। उसके बाद धमकी देने और दो लाख बीस हजार रुपए देने के लिए धमकी व गाली गलौज दी जा रही है। जिससे पीड़ित अपने व परिवार की सुरक्षा को लेकर दहशत में है।
Home / BREAKING NEWS / ब्लॉक प्रमुख चुनाव में वोट न देने पर मेहनगर के सपा छात्र सभा उपाध्यक्ष व बीडीसी को धमकी, सपा से जुड़े लोगों पर ही आरोप
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …