लालगंज (आजमगढ़)। मेहनाजपुर में आज शुक्रवार को श्री सद्गुरु अस्पताल का सेवानिवृत्त अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ओपी सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिए अच्छी सोच के साथ सेवा की दृष्टि से अस्पताल खोलना काफी सराहनीय कार्य है। हम भी सप्ताह में 1 दिन इस अस्पताल में जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद डायरेक्टर अजय सिंह उर्फ बबलू ने कहा हमारा इरादा पैसा कमाना नहीं अपितु अस्पताल के माध्यम से जनसेवा करना है। हम जनता की स्वास्थ्य संबंधित सेवा करने की गरज से इसकी शुरुआत किए हैं। उन्होंने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें। अस्पताल की स्थापना मे मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाले शिव शंकर सिंह उर्फ घूरा सिंह पूर्व प्रधान ने अस्पताल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज, जनार्दन सिंह, डॉक्टर रामप्यारे यादव, अनिल सिंह, अनुराग तिवारी, अमरनाथ सिंह, अंगद सिंह, नगीना सिंह, लक्ष्मण सिंह, फूलचंद सिंह, जयप्रकाश सिंह, प्रदीप यादव, सोनू सिंह, राम नयन सिंह नीरे आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / मेहनाजपुर में श्री सद्गुरु अस्पताल का सेवानिवृत्त एडी चिकित्सा स्वास्थ्य ओपी सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …