लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में धूम धाम से मनायी गई इस अवसर पर उनके चित्र पर पुस्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया इस मौक़े पर ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि हमें ऐसे महान वैज्ञानिक और महान पुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जो अपनी शिक्षा के बल पर बड़े वैज्ञानिक बने। ये देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कामयाबी का डंका बजाकर मिसाइल मैन के नाम से जाने गए। इन्हें देश के 11वें राष्ट्रपति के रुप में भी चुना गया।भारत को परमाणु शक्ति बनाने में उनका विशेष योगदान रहा साथ ही उन्होंने कहा कि डा. कलाम का जीवन अत्यंत सादगीपूर्ण था। वह उत्कृष्ट कोटि के लेखक और विचारक थे।उनकी राष्ट्रभक्ति सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। हम सभी को उनके सपनों का भारत बनाने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के साथ राकेश गुप्ता , मोहम्मद राफ़े सोहराब , गुलाब चंद एडवोकेट , रामानन्द सागर , परवेज़ अहमद हाशमी , महमूद अहमद अंसारी , बिंदु राम , वसीम खान व शहाबुद्दिन खान उर्फ़ आज़ाद सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव कांग्रेस कार्यालय पर ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में हर्षोल्लास से मनाई मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …