लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी पर राम व रावण के युद्ध के बाद आख़िरकार देवगाँव में रावण को मार दिया गया श्रीराम और रावण के बीच युद्ध के दौरान श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा शाम होते रावण के वध के समय पूरी बाज़ार जय श्रीराम के जयकारें से गूंज उठा। रावण का पुतला जलते ही श्रद्धालु खुशी में झूम उठे। जहाँ एक तरफ़ रावण धू-धू कर जल रहा था तो वही लोग जय जय कार के नारे लगा रहे थे आप को बता दे की दशहरा या विजयादशमी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को ‘विजयादशमी’ के नाम से भी जाना जाता है। दशहरे के ही दिन देवगांव में भव्य दशहरे का मेला लगता है तथा देर शाम को रावण का पुतला दहन किया जाता है। आज शुक्रवार को इसी क्रम में देवगांव में मेले का आयोजन किया गया जबकि देर शाम रावण का पुतला दहन किया गया और जय श्रीराम के नारे लगाए गए इस मौके पर वहां भारी भीड़ एकत्र रही सुरक्षा की दृष्टि से देवगाँव कोतवाली की भारी पुलिस भी मौजूद रही।
Home / BREAKING NEWS / असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी पर देवगाँव में मारा गया रावण धूमधाम से मनाया गया पर्व ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …