- लालगंज तहसील मैं आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस पर अपनी ज़मीन को क़ब्ज़ामुक्त कराने के लिए एक पीड़ित ने गुहार लगाई है। कंजहित निवासी कुंवरजीत जायसवाल पुत्र बल्ली जायसवाल ने तहसील मैं आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि प्रार्थी की भूमिधरी राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के किनारे कन्जहित बाजार में स्थित है तथा इसमें प्रार्थी द्वारा चारों तरफ से बाउंड्री वाल बनवाकर गेट लगाया गया है। राजमार्ग बनते समय प्रार्थी की एक तरफ की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। जो वर्तमान मे तार से घेरी गयी है। उसी भूमिधरी की जमीन में 10 सितंबर 2021 को शाम 5 से 6 बजे के करीब जिधर बाउंड्री गिरी थी उसी रास्ते से ले आकर 15 बोरी नामक दो व्यक्तियों ने रख दिया। मना करने पर उक्त लोग नमक हटा नहीं रहे हैं साथ ही नमक गायब होने की दशा में चोरी के इल्जाम में फंसाने की धमकी दे रहे हैं, जिससे प्रार्थी और प्रार्थी का पूरा परिवार काफी परेशान है। उन्होंने नमक की बोरी को प्रार्थी की भूमिधरी से हटवाकर पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश करने व उसकी ज़मीन क़ब्ज़ामुक्त करने की गुहार लगाई है।
Home / BREAKING NEWS / संपूर्ण समाधान दिवस में कंजहित निवासी व्यक्ति ने ज़मीन को कब्ज़ामुक्त कराने की लगाई गुहार, कहा- विरोधी लगातार दे रहे धमकी
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …