पल्हना में तहसील लालगंज में एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लिए जाने का वीडीओ वायरल हो रहा है, जिसमें लेखपाल आवास के नाम पर पैसा ले रहा हे। इसके साथ ही शाम में और पैसे लेकर आने की बात करते हुए देखा जा रहा है। आप को बता दे की कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास के नाम पर एक महिला से किसी को पैसे देने की बात पूछी थी तब महिला ने बताया था की नही उसे पूरा पैसा मिला है ऐसे में पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को भस्त्राचार का दीमक लग रहा है आवास के नाम पर वसूली की जा रही है लाभार्थी से आवास के नाम पर पैसे लिए जा रहे है ताज़ा मामला लालगंज तहसील में तैनात लेखपाल का था जिनका तबादला भी हो चुका था फिर भी साहब पैसे की माँग कर रहे थे लहुआँ कलां निवासी विजय यादव से लेखपाल कृपानिधान गुप्ता ने आवास के नाम पर पैसे माँगे गरीब ने कुछ पैसे दे भी दिए इसके बाद भी लेखपाल साहब का पेट नही भरा और पैसे लेकर शाम में आने की बात भी कह डाली विडीओ वायरल होने पर खलबली मच गई डीएम आज़मगढ़ ने कारवाई करते हुए उक्त लेखपाल को निलम्बित कर दिया है। साथ ही उन्होंने विभागीय जांच का आदेश भी दिया है।देखना है कि अब ऐसे लेखपाल पर लगाम लगता है जो काग़ज़ी कारवाई के नाम पर अवैध धन वसूली करते है
Home / BREAKING NEWS / पल्हना में आवास के नाम पर लेखपाल के रिश्वत लेने का वीडीओ हुआ वायरल हुआ निलम्बित
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …