लालगंज आजमगढ़ देवगांव कोतवाली प्रांगण में देवगांव कोतवाल शशि मौली पांडेय के नेतृत्व में आने वाले त्यौहार लेकर एक शांति समिति की आवश्यक बैठक की गई। जिसमें आगामी त्यौहारअक्षय तृतीया तथा रमजान महीना चल रहा है दोनों त्योहारों को लेकर क्षेत्र के सम्मानित चाहे मुस्लिम धर्म के जानकार हो या हिंदू धर्म के सब लोगों को बुलाकर कोतवाल साहब ने दोनों त्योहारों पर आपसी भाईचारा गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए मनाने की सलाह दिया। उन्होंने कहा कि भाईचारा अमन चैन कायम रहेगा। तभी हमारा समाज सुखी और प्रसन्न चित्त रहेगा । उन्होंने कहा कि भाईचारा बरकरार रखें ।प्रत्येक वर्षो की भांति जो तमाम त्यौहार सब लोग मिलजुलकर मनाते आए हैं उसी तरह इस त्यौहार को भी मनाए।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग