पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री दिनेश सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के तहत आज दिनांक 27.10.2021 को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह मय टीम द्वारा महिला थाना गौरीगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संबंध में समस्या को सुना गया । पति-पत्नी को साथ रहने के लिए समझाया गया । जिसमें 03 वैवाहिक जोड़ा राजी खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत हो कर घर गए तथा अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिए । अमेठी पुलिस द्वारा उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।
Home / BREAKING NEWS / सराहनीय कार्य जनपद अमेठी पुलिस महिला थाने के प्रयास से 03 वैवाहिक जोड़ा पुनः साथ रहने को हुए राजी ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …