सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी व प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार मय फोर्स के क्षेत्र में मामुर थे कि मुखबिर खास की सूचना मिली की ग्राम तरवां कटाई में अनैतिक देह व्यापार चल रहा है मुखबिर की सूचना पुलिस द्वारा दबिश दी गई उक्त स्थान पर देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए मौके से प्रदीप यादव पुत्र परमानन्द यादव निवासी भलया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ व विजय सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी खुरसो थाना देवगांव जिला आजमगढ़ के साथ गुड्डू सिंह उर्फ राजेश सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी सराय खुरसो थाना देवगांव के साथ उक्त व्यापार में संलिपट तीन महिला व मकान मालकिन महिला को उक्त स्थान से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर अनैतिक देह व्यापार अधिनिय 1956 के तहत मुक़दमा पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया अभियुक्त व अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीओ लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी के साथ प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार सहित भारी फ़ोर्स उपस्थित रही।
Home / BREAKING NEWS / तरवं पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार का किया भंडाफोड़, 6 अभियुक्त अभियुक्ता व मकान मालकिन को किया गिरफ़्तार
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …