आजमगढ़ : एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि थाना- दीदारगंज में
गो वंशी पशुओं के वध के दौरान दबिश में पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़ हो गई। घटना में तीन गोकशों को गोली लगी जिन्हें गिरफ्तार किया गया। दो आरक्षी भी जख्मी हुए। सभी को अस्पताल लाया गया। मौके से 02 अवैध तमंचा, 04 जिन्दा कारतूस, 03 खोखा कारतूस, भारी मात्रा में गौ-मांस व अन्य उपकरण भी बरामद हुए।
दिनांक- 29/30-10-2021 की रात में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना दीदारगंज क्षेत्र के ग्राम दुबावा में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी की जा रही है। उक्त सूचना पर जब पुलिस पहुँची तो पुलिस को आता देखकर गौकशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें तीन गोकशो में दो के पैर में तथा एक को हाथ में गोली लगी है। उक्त पुलिस पुलिस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। घायलों को तत्काल चिकित्सीय सुविधा हेतु अस्पताल भेजा गया है, जिनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है। एक अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए तीन थानों की पुलिस द्वारा सीओ फूलपुर के नेतृत्व में कॉम्बिंग रात में चलाया गया। अभियुक्तों के इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्त गण के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, विधिक कार्यवाही की जायेगी।