लालगंज (आजमगढ़)। जनता सहयोग इंटर कालेज मई खरगपुर मे सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 122.43 करोड़ की 37 परियोजनाओं का बटन दबा कर लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर कृषि विभाग की दृष्टि योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वराज योजना के लाभार्थियों को सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 66 वां परिनिर्वाण दिवस भी है। इस अवसर पर हम उन्हें नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनसे जुड़े पांच स्थानों का केंद्र सरकार द्वारा विकास किया जा रहा है। बाबा साहब के गरीबों के उत्थान के सपने को साकार करते हुए गरीबों से संबंधित तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। गरीबों को मकान, शौचालय, बिजली, फ्री रसोई गैस कनेक्शन, आवास योजना, बीमा योजना, अन्न योजना तथा किसानों, मजदूरों महिलाओं और नौजवानों के लिए कई अन्य योजनायें 2017 से लगातार चलाई जा रही हैं। इसके पूर्व सपा बसपा की सरकारों ने गरीबों के हित के लिए कोई काम नहीं किया। अपितु उन्होंने अपने कुनबे को ही पूरा प्रदेश मान लिया था और उसी का उन्होंने विकास किया। उन्होंने कहा कि एक माफिया मऊ और आजमगढ़ में दंगे कराते थे जिसकी वजह से आजमगढ़ काफी बदनाम था और यहां के लोगों को कहीं अन्य स्थान पर कमरा नहीं मिलता था। लेकिन भाजपा सरकार ने आजमगढ़ के ऊपर लगे आतंक गढ़ के धब्बे को मिटा दिया। और अब आजमगढ़ आर्यमगढ़ की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर विधायक अरुण यादव, मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर डीआईजी, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय, राजनीकांत त्रिपाठी, नागेंद्र सिंह, चन्द्र राम सरोज, मा. ओम प्रकाश सिंह, नीलम सोनकर, विनोद राय, गौरव कुमार रघुवंशी, अरुण सिंह, रणधीर सिंह, आशीष सिंह, अवध राज यादव , डब्बू सिंह, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / जनता सहयोग इंटर कालेज मई खरगपुर मे मुख्यमंत्री ने 122.43 करोड़ की 37 परियोजनाओं का बटन दबा कर किया लोकार्पण और शिलान्यास
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …