केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के तत्वाधान में 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर एक रैली का आयोजन किया गया था वक्ताओं ने कहा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान को 26 नम्बर 1949 को सौंप दिया था जो कि 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम ने कहा कि हम मानवाधिकार के लिए समर्पित हैं। इसी एजेंडे पर केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन कार्य करता है। यह दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसे हम एक पर्व के रूप में मनाते हैं। जो विगत कई वर्षों से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हम सभी संगठन के पदाधिकारी एक साथ होकर बरदह के छतरपुर मुख्य कार्यालय से होते हुए देवगांव, लालगंज, मोहम्मदपुर, चेकपोस्ट, रानी की सराय, नरौली चौक से होकर कलेक्ट्रेट भवन आजमगढ़ अंबेडकर पार्क में पहुंचेगे जहां इसका समापन होगा। कार्यक्रम मे संदीप गौतम, राम निवास गौतम, लक्ष्मीकांत कौशल, मनोज कुमार बौद्ध, योगेंद्र प्रताप, डॉ श्याम सुंदर गौड़, निशांत गौतम, देवेंद्र गौतम, योगेंद्र प्रताप सरोज, महेश गौतम, पूजा गौतम, सोनू राव, विनोद गौतम, इसरार अहमद, मंत्री कुमार, हीरामणि बौद्ध दीपक भारती सहित अन्य लोग आदि मौजूद रहे।
Home / BREAKING NEWS / केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन ने संविधान दिवस के अवसर पर निकाली रैली देवगाँव में हुआ भव्य स्वागत ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …