जौनपुर के विधानसभा केराकत अंतर्गत ग्राम सभा धरौरा नई बाजार से है जहां बनवासी जन चेतना समिति द्वारा जय मां साबरी चतुर्थ मूर्ति की स्थापना की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आनंद बनवासी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्ष बाद भी हमारे समाज को आज भी विकास और शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित रखा गया है जिसको लेकर हमारा संगठन चिंतित है और वनवासी समाज में एक मुहिम चलाकर वनवासी समाज को जागरुक करने का काम हमारा संगठन कर रहा है इस अवसर पर अशोक बनवासी करतालू बनवासी संजय बनवासी रिसाला बनवासी रमेश बनवासी धर्मेंद्र बनवासी कमलेश लालचंद सुरेंद्र राम अवध वनवासी सहित अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे
Home / BREAKING NEWS / बनवासी जन चेतना समिति द्वारा जय मां शबरी मूर्ति स्थापना विस्तार के माध्यम से चतुर्थ मूर्ति की स्थापना रामपुर धरौरा नई बाजार जौनपुर में किया गया
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …