आजमगढ़ देवगांव क्षेत्र के स्थानीय ब्लाक लालगंज के अंतर्गत ग्राम बैरीडीह लहुआ रोड पर इंडिया वन एटीएम का शुभारंभ समाज सेवी वा प्रबंधक हाजी इसरार व अब्दुल अजीज द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन करते हुए हाजी इसरार, वा एडवोकेट हामिद ने कहा कि इस एटीएम के होने से स्थानीय लोग व कई गावों में एटीएम न होने की वजह से बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था,जिससे आज एटीएम लगने से दूर हो गई वही अब दूरदराज के लोगो और राहगीरों को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी लोग आसानी से अपने धन को निकाल सकते हैं क्षेत्र में इसकी जरूरत थी जो आज लोगों को उपलब्ध हो गई। जिसमे सबसे बड़ा योगदान मनोज साहू जी का है जिन्होंने बैरीडीह गांव को चुना एटीएम लगाने के लिए मिर्ज़ा तारिक़ बेग ने दूरभाष से उनके इस कार्य के लिए बहुत आभार जताया दिल्ली में किसी कार्य की वजह न पहुंचे पर मनोज साहू जी को खेद जताया और उनका धन्यवाद दिया, इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि नूर आलम खाँ पप्पू, मोहम्मद जैद,सहबाज बाबू,मनोज साहू ,एडवोकेट हामिद अली , हाफिज इरफान ,मोहम्मद कासिम,मिर्जा साजिद,मंसूर प्रधान,अबू तालिब,अतीक प्रधान,मिर्जा अच्छू,शब्बीर अहमद, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।