बिंद्रा बाजार आजमगढ़ ।आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर ब्लाक अंतर्गत रानीपुर रजमो गांव में बरसात व नहर का पानी का समुचित ढंग से निकासी ना होने पर हजारों एकड खेत जलमग्न, किसान परेशान ,जीविका चलाने के लिए हो रही है समस्या।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर ब्लॉक के रानीपुर रजमो गांव के बिंद्रा बाजार से पश्चिम फोर लाइन रोड बनने से बरसात के पानी का सभी रास्ते बंद होने से बारिश का पानी की समुचित निकासी ना होने से हजारों एकड़ जमीन तालाब की शक्ल ले ली हैं वही शारदा सहायक खंड 23 भगवानपुर शिवराजपुर माइनर का पानी सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। नवंबर दिसंबर के महीने में नहर की सफाई की गई मगर माइनर के अंतिम गांव शिवराजपुर होकर नदी में गिरने वाले पानी की सफाई नहीं की गई ।नहर का पानी छोड़ने के बाद पानी नदी में न जाकर रानीपुर रजमो गांव के बीच से होकर जाने वाली नहर ओवरफ्लो होकर हजारों एकड़ जमीन को अपने आगोश में ले लिया गांव के किसान लगभग 5 वर्षों से धान और गेहूं की खेती से वंचित हो गए हैं जिन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं ।2 जनवरी को पत्र प्रतिनिधियों को देख सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर ग्राम वासी किसान अपनी व्यथा बयान की तथा उच्च अधिकारियों से आग्रह किया कि नहर के द्वारा आ रहे पानी का समुचित व्यवस्था किया जाए और शिवराजपुर गांव में नहर की सफाई किया जाए जिससे नहर का पानी नदी में निकल जाए वही किसान आक्रोश भी व्यक्त कर रहे थे कि अगर पानी निकासी की व्यवस्था नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए रोड जाम, अनशन प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने पर बाध्य होंगे ।इस मौके पर मनोज सिंह पटेल, संतोष सिंह ,राम सिंह, पवन सिंह ,चंद्रप्रकाश ,अच्छे लाल चौरसिया,मनोज सिंहपटेल ,राम जीआवन, हरिह��