लालगंज क्षेत्र के मदरसा पयामे हक ग्राउंड दौना में शनिवार की रात 18वां सनराइज कप वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक नफीस अहमद और समाजसेवी हाजी अनीस अहमद ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर रात भर दर्शक बेहतरीन खेल से आनंदित होते रहे। आज प्रातः खेलें गये फाइनल के कड़े मुकाबले में दोनों टीमें एक-एक पॉइंट के लिए जूझती हुई नजर आईं। लेकिन अंत में ज़ायका दरबार कोटिला की टीम ने नायाब ज्वेलर्स लालगंज की टीम को शिकस्त देकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। मैदान पूरी तरह खचाखच भरा रहा है और कई टीमों के प्रतिभाग वाले इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि खेल से लगाव रखने वाले रात भर जागते रहे तथा फाइनल मुकाबला हो जाने के बाद ही वह अपने घर गए। टूर्नामेंट का मैन ऑफ द मैच अतहर और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सईद को दिया गया। टूर्नामेंट के इस अवसर पर जहां विधायक नफीस अहमद और बेचई सरोज मौजूद रहे वहीं आसपास के कई गांव के लोगों के साथ समाजसेवी हाजी अनीस अहमद, हाजी रफीक खान, मोहम्मद हाशिम, मोहम्मद खालिक, शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू, हाफिज इरफान अहमद, मोहम्मद साजिद बेग, मंसूर प्रधान, मोहम्मद तालिब, जियाउद्दीन उर्फ चुन्नू प्रधान,मोहम्मद हाशिम इसरार,मिर्जा असलम,मिर्जा राशिद बेग, मिर्जा तारिक बेग, आदि उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्ज़ा तारिक़ बेग