गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ौरा गांव की सिवान में एक दिन पूर्व चंद्रशेखर चौहान निवासी ग्राम खराटी थाना गंभीरपुर की हत्या कर फेंके गए शव की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा ली जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गंभीरपुर थाना प्रभारी राम प्रसाद बिंद ने बताया गंभीरपुर थाना क्षेत्र कोहड़ौरा स्थित ईट भट्टे के नदी के किनारे झाड़ी में चंद्रशेखर चौहान की लाश मिली थी और शरीर व चेहरे पर चोट के निशान थे। हत्या में शामिल लोगों की तलाश की जा रही थी की मुखबिर की सूचना पर सैनिक ढाबा के पास मुहम्मदपुर से मंगलवार को सुबह 10:30 बजे इस हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग को कोहड़ौरा भट्टे पर काम करते हैं चंद्रशेखर चौहान जो हम लोगों के यहां पहले से भी आता जाता था और हम लोगों के यहां कभी कभी खाना भी खाता था उस दिन भी चंद्रशेखर आया था और दारू पिए था और हम लोगों को गाली गलौज देने लगा जब हम लोग ने मना किया तो नहीं माना जिसको लेकर मारपीट होने लगी जिसमें हम लोगों ने पास में रखें लकड़ी के चाइले से मारकर व गला दबाकर उसकी हत्या कर शव झाड़ी में दिया था पकड़े गये आरोपियों में अजय खलखो पुत्र याकूब खलखो निवासी जोन्हा थाना अंगड़ा, रांची , मुकेश लकड़ा पुत्र शिबू लकड़ा निवासी सिदरौल टागड़ टोली नामकून रांची व पिंटू बिहोर पुत्र लूरक बिहोर निवासी कोरीदेल्हो ,थाना सिमरिया चतरा, झारखंड को गिरफ्तार करके आवश्यक कारवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है अभियुक्त को गिरफ्तार करने टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक राम प्रसाद बिंद, अजीत यादव, रवि शंकर चौरसिया, कृषिका श्रीवास्तव, उप निरीक्षक संजय सिंह, सुरेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, दिलीप पाठक, अमित सिंह, अभिमीत तिवारी, आरक्षी रणजीत सिंह उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / गंभीरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा जेल
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …