रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय के पास स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती महिला की मौत होने से गुस्साए परिजनों मुख्य मार्ग जाम कर दिया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर किसी प्रकार से जाम समाप्त कराया। जानकारी अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के सपनहर गाव निवासी सुनीता देवी 40 वर्ष पत्नी अनुराग को सोमवार को परिजनों ने बच्चेदानी के आपरेशन करने के लिए जगरनाथ सराय स्थित नर्सिंग होम मे भर्ती कराया था। आपरेशन के बाद रात मे महिला की हालत बिगड गयी रक्तस्राव होने लगा। चिकित्सक ने भोर में हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। परिजन मरीज को लेकर जिला मुख्यालय गये जहा हालत गंभीर होने पर कही भर्ती नहीं हो सकी और पीड़िता ने दम तोड दिया। आक्रोशित परिजन शव लेकर वापस पुनः नर्सिंग होम पहुँचे और भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ नर्सिंग होम के सामने आजमगढ़ वाराणसी मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी दिलीप सिह द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया इधर सांय तकरीबन 4 बजे चिकित्सक की गिरफ्तारी को लेकर परिजन एक बार फिर शव लेकर थाने से नर्सिंग होम के सामने पहुच गये और नर्सिंग होम के ब्रेंच आदि को लाकर सडक पर रख कर जाम कर दिया। स्थिति को देख पुलिस के पसीने छूट गये। फिर आधे घंटे मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा कर जाम समाप्त करा कर शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Home / BREAKING NEWS / महिला की मौत के बाद ग़ुस्साए परिजनों ने किया चक्का जाम पुलिस दिया कारवाई का आश्वासन
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …