समुदायिक शौचालय चालू न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दीदारगंज आजमगढ़
स्थानीय थाना क्षेत्र के दरियापुर में
मुशहर वस्ती में बने समोहिक शौचालय का काम अधूरा पड़ा है ग्रामीणों में बढ़ा अक्रोश
गांव लोगों ने बताया कि लगभग लगभग 6 महीने पूर्व बना समोहिक शौचालय का काम अभी तक पुरा नही हुआ है महिलाओं के शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है
लोगों का कहना है ग्राम सचिव दिनेश कुमार यादव और ग्राम प्रधान विजय यादव उर्फ़ ( काले)
जब भी आते हैं आश्वासन देकर चले जाते हैं कि शौचालय का काम जल्द होगा लेकिन अभी तक शौचालय का काम नहीं हुआ
मौके पर गांव के सुभाष बनवासी मुन्ना ओम प्रकाश बिन्दु छटंंकी बटंकी बिधा देवी रेनू देवी गेनी देवी मुन्ना
रीता देवी बिन्दू देवी आदि बनवासी के लोग उपस्थित रहे।