लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव के सैयद मलिकपुर पुर में एक युवक का पेड़ से लटकता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गयी मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी हैं जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली क्षेत्र के सैयद मलिकपुर गाँव निवासी सच्चिदानंद यादव पुत्र सीताराम यादव उम्र 26 साल सुबह शौच के लिए गया था काफ़ी देर उसके नही लौटने पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की इसी बीच परिजनों को घर से आधा किलो मीटर दूर कटघर नसरुल्लाह ग्राम अंतर्गत एक पोखरी के भीटे पर स्थित बबूल के पेड़ पर लटका हुआ मृत हालत में सच्चिदानंद पाया गया। आनन फ़ानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौक़े पर पहुँची पुलिस की उपस्थिति में ग्रामीणों ने शव नीचे उतारा। पुलिस द्वारा मृतक की बॉडी को कोतवाली ले जाया गया जहां शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं मृतक के पिता सीताराम यादव पुत्र बाबू नंदन ने बताया कि एक हफ़्ते से मेरे बेटे की मानसिक स्थिति खराब हालत में थी सुबह घर से निकला था बहुत खोजबीन की गई लेकिन मिला नहीं दोपहर बाद ग्रामीणों ने सूचना दिया एक व्यक्ति पेड़ पर लटका है जाकर देखा गया तो सच्चिदानंद पेड़ पर लटका हुआ था । मृतक अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था । और पढ़ने में काफ़ी तेज था ग्रामीण काफ़ी हैरान है की सच्चिदानंद ने ऐसा कदम क्यू उठाया ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव के सैयद मलिकपुर में 26 वर्षीय युवक की पेड़ से लटकता मिला शव मची सनसनी जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …