बहुजन समाज पार्टि के विधायक आजाद अरिमर्दन ने लालगंज विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे जन चौपाल किया है, बहन कु. मायावती जी की योजनाओं को बताया। कार्यकर्ताओ के साथ विधायक आजाद अरिमर्दन ने बहुजन समाज पार्टी के दौर के समय उनकि उपल्बधियों को गिनाया और कहा कि उनके विधायक रहते क्षेत्र की किसी भी समस्या में चूक नहीं होगी। उन्होने कहा कि लालगंज विधान सभा में काफी कार्य किए , जो कि सराहनिय है। और जनता के हित के लिए है, उन्होने कहा कि बसपा के सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है , बसपा के राज्य में उत्तर प्रदेश की अभूतपूर्व विकास हुआ है। सभी ग्रामवासियों को एक जैसा ही सेवा प्रदान किया गया है, गरीब व मजबुर लोगो के साथ कंधा से कंधा मिला कर चलने का कार्य किया गया है, कोरोना काल के समय लोगो की भरपूर सहायता किया गया है, यही विकास को स्थापित करने के लिए फिर से बहुजन समाज पार्टी को मजबुत करें। और उन्होंने कहा कि सपा और भाजपा विकास के नाम पर लोगो को ठगने का कार्य किया है।
Home / BREAKING NEWS / बीएसपी विधायक पप्पू आजाद ने डोर टू डोर मई- खरगपूर, एमीलिया, बाल- डीह, बसही,लहुआ गांव में डोर टू डोर की जनसंपर्क और कहा कि प्रदेश के विकास के लिए बसपा को मजबूत करे।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …