रविवार की रात डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लालगंज में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एसआर सरोज ने कहा ईद हो या होली, पर्व हमें प्यार और मोहब्बत बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं। यही वजह है कि हमारे देश को गंगा जमुनी तहजीब का संगम कहा जाता है। यह हमारे देश की सबसे बड़ी खूबसूरती है। जहां पर हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के अनुयायी आपस में बिना भेदभाव रखे प्यार और मोहब्बत से रहते हैं। इसी को बढ़ावा देने के लिए त्योहारों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसकी हमारे देश को आज सख्त जरूरत है। कार्यक्रम में डॉक्टर ओपी राय, डॉ पीके राय, डॉक्टर मोहम्मद अनवर, डॉक्टर एम उपाध्याय, डॉ देवाशीष शुक्ला, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉक्टर अमीर हमजा, डॉ राम नयन, डॉ सतीश चंद्र, डॉक्टर गुलजार, डॉक्टर इरफान अहमद, डॉ रामचंद्र सरोज, डॉक्टर संजय, डॉक्टर डीएस सिंह, डॉक्टर नसीम अहमद, डॉ राम भवन गौतम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप कुमार राय ने किया। अंत में सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई और शुभकामना दी।
Home / BREAKING NEWS / डॉक्टर वेलफेयर सोसाइटी के लालगंज में आयोजित ईद मिलन समारोह में डॉ एसआर सरोज ने कहा- पर्व बढ़ाते हैं प्यार और मोहब्बत
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …