ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग
आज गुरुवार को 58 वर्षीय हरिलाल सरोज पुत्र तपई सरोज ग्राम मोहनपुर पटवास कटघर लालगंज के आर्य नगर में स्थित नवनिर्मित मकान की शटरिंग खोल रहे थे कि शटरिंग खोलते वक्त उनके ऊपर गिर गई और उनकी मौत हो गई। , सूचना पाकर थाना प्रभारी शशि मौलि पांडे वा चौकी प्रभारी अनुपम जायसवाल अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक ठेकेदार मुरारी गुप्ता के यहा कई वर्षो से काम करता था। दोनो ठेकेदार ने आर्थिक मदद के रूप में ₹400000 देने को कहा जिसमे 1 लाख 7 जून को और बाकी के 3 लाख दो महीना बाद 30 जुलाई को देने का वादा किया मृतक की पत्नी मेवाती का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक की 3 पुत्रियां सुमन पूनम और रेनू हैं तीनों शादीशुदा बताई जा रही हैं। मृतक वीरेंद्र साहू पुत्र गिरधारी साहू के मकान पर काम कर रहे थे। सूचना पाकर पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज और विधायक बेचई सरोज,हमीद अली वकील भी लालगंज पुलिस चौकी पर पहुंच गए चौकी इंचार्ज अनुपम जायसवाल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई आरंभ कर के जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।