जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कंधरापुर गांव में सोमवार शाम 4:00 बजे मिले अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान हो गई है। मृतक आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के बरे गांव का रहने वाला बताया गया है। मृतक का नाम शारदा बनवासी 60 वर्ष के परिजनों ने बताया कि वह सराय ख्वाजा में लगने वाला मेला देखने आया था और वह अधिक शराब हमेशा पिया करता था। उसका पता लगाते हुए प्रार्थी थाना सराय ख्वाजा पहुंचे और फिर वहां से पुलिस के साथ लाश घर पहुंच कर पहचान किया। मौत का सही कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …