आज बुधवार को लालगंज में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव, नगर पंचायत चेयरमैन विजय सोनकर, सभासद, कर्मचारियों व आम नागरिकों के साथ सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया गया तथा प्रतिज्ञा की गयी कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय से भीरा चौक तक जन जागरूकता रैली आयोजित की गई।इस रैली को अध्यक्ष नगर पंचायत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के दौरान लोगों को हैंड बिल बांटकर जागरूक किया गया तथा रास्ते में जो भी प्लास्टिक बिखरी पड़ी थी उन्हें एकत्रित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन विजय सोनकर, ईओ राम बचन यादव, अनूप श्रीवास्तव, सभासद कृष्ण कुमार मोदनवाल, सभासद गौरव कुमार रघुवंशी, अनूप यादव, चंद्रमणि यादव, सभासद मिंता सोनकर, सभाजीत, जितेंद्र सोनकर, वीरेंद्र मौर्य, रिंकू सोनकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत निकाली गई बृहद जन जागरूकता रैली, दिलाई गई शपथ
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …