लालगंज तहसील क्षेत्र के छतरपुर में आज गुरुवार को केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे आए हुए अधिवक्ताओं, समाज सेवियों व पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार चौथे स्तंभ माने जाते हैं उनकी हर बात को लोग गौर से देखते सुनते और पढ़ते हैं इसलिए वह अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा के साथ निर्वहन करें ताकि कहीं से गलत संदेश न जाने पाए। वक्ताओं ने पत्रकारों का आह्वान किया कि आपको समाज का आईना कहा गया है इसलिए कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे पत्रकारिता पर आ जाए।
इस अवसर पर संदीप गौतम, लक्ष्मीकांत कौशल,देवेंद्र कुमार,मनोज कुमार,वरिष्ठ पत्रकार मिर्जा तारिक बेग,पत्रकार रिंकू चौहान,पत्रकार शिव शंकर,पत्रकार विजय यादव, पत्रकार सतेंद्र सिंह, पत्रकार गणेश गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया।