रिपोर्ट गोसाई बजार
आजमगढ़ जिले के थाना बरदह के अंतर्गत ग्राम सभा पसिका (हेटवार )देर शाम विजली गिरने से आयुष यादव उर्फ़ नीरज(15) पुत्र अनिल यादव मौके पर ही मौत हों गयी! मोनू यादव (14)पुत्र जिलेदार यादव और संगम यादव (17)बुरी तरह से घायल हों गए ! घटना के समय तीनो लोग मृत गाय कों दफ़नाने के लिए गड्डा खोद रहें थे अचानक बारिश होने लगी पेड़ के निचे छुप गए तेज बारिश के साथ विजली के चपेट में आ गए !सूचना मिलते ही लालगंज विधायक बेचई सरोज मौके पर पहुंचे परिवार वालों कों ढाढंस बनाया! मार्टिनगंज तहसीलदार हेमंत कुमार बिन्द नें सरकार द्वारा आपदा कोष से धनराशि दिलाने का परिवार वालों कों आश्वासन दिया!सूचना मिलते ही पुलिस नें शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।