रिपोर्ट राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार आजमगढ़ गंभीरपुर थाने पर काफी दिनों से नियुक्त रहे हेड मुहर्रिर सीताराम का हाल ही में स्थानांतरण होकर पवई थाने पर नई नियुक्ति दी गई है जो डीजीपी महोदय द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किए गए सीताराम हेड मोहरिरसे उप निरीक्षक पद पर नई नियुक्ति दी गई है सीताराम जी एक मृदुल भाषी व्यक्ति अपने कर्म निष्ठा के साथ क्षेत्र की जनता में सादव्यवहार से जानने वाले सीताराम को उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति की जानकारी होते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया इसी क्रम में योगेंद्र प्रसाद यादव जो पूर्व में गंभीरपुर थाने पर हेड कांस्टेबल के पद पर लगभग 3 साल नियुक्त रहे वर्तमान में एल वल चौकी पर नियुक्त हैं इन्होंने अपने क्षेत्र में पुलिस वह जनता के बीच सामान्जस बैठा कर अधिक से अधिक समस्याओं का मिल बैठकर सुलझा ने वाले कर्मठ इमानदार हेड कांस्टेबल से उप निरीक्षक पद पर नई नियुक्ति की गई है सीताराम व योगेंद्र प्रसाद यादव की प्रमोशन की खबर पाकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई लोग बधाइयां दे रहे हैं