आज शनिवार को लालगंज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी एसएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें 31 वादकारियों ने अपनी समस्या का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इन 31 प्रार्थना पत्रों में राजस्व विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित पांच, विकास से संबंधित एक, खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित एक, सिंचाई विभाग से संबंधित एक, टाउन एरिया से संबंधित एक प्रार्थना पत्र वादकारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। राजस्व विभाग से संबंधित प्रार्थना पत्र का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग को शीघ्र निस्तारण हेतु हस्तांतरित कर दिया गया। तहसील दिवस में मुख्य रूप से बैरीडीह निवासी मिर्जा तारिक बेग ने 15 वर्षों से बनकर तैयार जल निगम की टंकी से गांव में पाइप बिछाने के बाद भी शुद्ध पानी की सप्लाई न किए जाने की शिकायत का प्रार्थना पत्र दिया गया। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र से उपरोक्त बात से अवगत कराया गया था तो कुछ पाइप सही कराई गई। इसके बाद कर्मचारी काम छोड़ कर चले गए। तब से करोड़ों की लागत से बनी उपरोक्त टंकी सफेद हाथी साबित हो रही है। पूरा गांव प्रदूषित जल पीने के लिए मजबूर हो रहा है। बैरीडीह गांव के अगल-बगल तमाम ताल तलैया हैं जिससे पानी का स्तर बहुत ऊपर होने के कारण पानी पीने योग्य नहीं है। मजबूरी में आम जनता रही पानी पीने के लिए मजबूर हो रही है और लोग बीमार पड़ रहे हैं। इस अवसर पर तहसीलदार शैलेंद्र कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह, अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव, बीडीओ कॉपरेटिव राजकुमार बत्रा, एडीओ कृषि प्रदीप यादव सहित तमाम विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज तहसील सभागार में एसडीएम एसएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 31 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत, 6 का मौके पर हुआ निस्तारण
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …