लालगंज आज़मगढ़ । मेंहनगर उपजिलाधिकारी के द्वारा आज आंगनवाड़ी केंद्र जाफरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उपस्थित बच्चों व गर्भवती महिलाओं ने बताया की पोषाहार नियमित रूप से मिलता है।वही बच्चों का वजन भी इस अवसर पर किया गया व उनकी लंबाई नापी गई पोषण वाटिका का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पेयजल की स्थिति ठीक पायी गई और शौचालय की सफाई के लिए सफाई कर्मी को निर्देशित किया गया । तथा प्रधान से कहकर वाटर कूलर लगवाया गया। वही उपजिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को कद्दू, लौकी, पपीता के बीज वितरित किया।
Home / न्यूज़ / मेंहनगर उपजिलाधिकारी ने जाफरपुर आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।
Check Also
लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के पौत्र की नरसिंहपुर में सड़क हादसे मौत परिजनों में कोहराम राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के …