ब्यूरो चीफ मिर्ज़ा तारिक बेग
कस्बा लालगंज में आज शुक्रवार को उपजिलाधिकारी लालगंज एसएन त्रिपाठी एवं नायब तहसीलदार पंकज शाही के नेतृत्व में विभिन्न नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ स्थानों पर मेडिकल कानून का पालन नहीं हो रहा है और संज्ञान में आया कि विभिन्न पैथोलॉजी सेंटरों एवं नर्सिंग होम पर संबंधित विभाग के डॉक्टरों की अनुपस्थित में भी इलाज किया जा रहा है। मेडिकल संबंधित दिशा निर्देशों का पालन न करने की सूचना पर आकस्मिक निरीक्षण किया जारहा है ताकि कोई लापरवाही न कर सके।
इसी क्रम में भावना हॉस्पिटल मसीरपुर एवं मातृ छाया हॉस्पिटल तथा अन्य पैथोलॉजी सेंटरों का निरीक्षण किया गया। इसकी सूचना प्राप्त होते ही लालगंज एवं आसपास के नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी सेंटर चलाने वाले लोगों मे अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया। इस मौके पर एसडीएम एसएन त्रिपाठी ने संबंधित डाक्टर एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अगर शिकायत मिलती है तो जांच पड़ताल करने पर सत्य पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।