रिपोर्ट विजय यादव
तहसीलदार मार्टिनगंज ने शनिवार को शाम 5:30 दीदारगंज चौक पर पहुंचकर अलाव का निरीक्षण करते हुए पहुंचे नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार तहसील क्षेत्र के फुलेश पुष्प नगर कुशल गांव सिकरौर अन्य जगहों पर तहसीलदार द्वारा निरीक्षण किया गया दीदारगंज चौक पर गोरखनाथ लेखपाल द्वारा चार अलग अलग जगह अलाव की बड़ी व्यवस्था की गई थी लेखपाल सहित कई अन्य लेखपाल व कानूनगो मौके पर उपस्थित रहे तहसीलदार मौके पर पहुंचकर उन्होंने भी अलाव का ठंडी में आनंद उठाया तहसील मार्टिनगंज क्षेत्र का काफी सराहनीय कार्य दीदारगंज चौक पर अलाव के रूप में किया गया
मौके पर राजस्व निरीक्षक राजित राम यादव लेखपाल गोरखनाथ प्रवीण यादव वरुण यादव गोविंद सोनी व भाजपा के जिला मंत्री रामस्वरूप राजभर।