लालगंज आजमगढ़ देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज विकास खण्ड कार्यालय के समीप महिला से बैग मे रखा पैसा छीनने लगे । महिला ने शोर मचाया आस पास के लोगो ने मोटर साइकिल सवार दोनो युवको को पकडकर पुलिस को सुपूर्द किया।
पुलिस ने युवको द्वारा छीना हुआ पैसा वापस कराया । स्थानीय लोगों की मदद से छीना हुआ पैसा हुआ वापस । देवगांव कोतवाली के रेतवाचन्द्रभानपुर निवासी फौजदार चौहान पुत्र शिवनाथ चौहान से भारतीय स्टेट बैक के समीप एक हजार रुपया छीन कर भागे।
लालगंज निवासी उर्मिला पत्नी स्व0 कन्हैया चौरसिया अपनी दुकान से बारह हजार रुपया बैग मे लेकर घर जा रही थी कि बदमाशो ने बैग मे रखा पैसा छीनने लगे महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग मोटर साइकिल सवार युवको को दौड़ाकर पकड लिया । महिला के पुत्र पप्पू चौरासिया चाय वाले ने लालगंज पुलिस चौकी पर छीनैती कर रहे युकको को पकडने की सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो युवको को पकड़कर कर छीना हुआ एक हजार रुपया वापस कराते हुए । दोनो युवको को देवगांव कोतवाली भेज दिया ।