*पुलिस की ईमानदारी पर हमेशा शक किया जाता है,लेकिन वही उपनिरीक्षक हशमत अली ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए एक लाख सत्तावन हजार रुपये परिजनों को सकुशल सौंपे।ज्ञात हो कि कल अज्ञात वाहन ने देर शाम उन्नाव, गदन खेड़ा पेट्रोल पम्प के समीप पिकअप डाला में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें सवार कानपुर निवासी आलोक गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थीं मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक हशमत अली ने शव को कब्जे में लेकर उसके पास से एक लाख सत्तावन हजार रुपया बरामद हुआ जो मृतक के परिजनों को शकुसल वापस कर दिया गया।*
Home / BREAKING NEWS / उन्नाव उपनिरीक्षक हशमत अली ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए एक लाख सत्तावन हजार रुपये परिजनों को सकुशल सौंपे
Check Also
आइडियल पत्रकार संगठन के जनपद इकाई की मीटिंग गरुण होटल के सभागार में हुई संपन्न।
🔊 पोस्ट को सुनें ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जा तारिक बेग आजमगढ़ जनपद में आइडियल पत्रकार संगठन …